अलवर में करोड़ों के ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Monday, Jul 14, 2025-07:43 PM (IST)

अलवर में करोड़ों के ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार 
•  प्रतिदिन लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस ने ₹3.58 लाख नकद और उपकरण बरामद किए

जयपुर 14 जुलाई। अलवर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एक वेबसाइट के माध्यम से करोड़ों रुपये का ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ₹3,58,800 नकद, दो एटीएम कार्ड और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरोह ऑनलाइन वेबसाइट पर सट्टे की खाईवाली के लिए प्रतिदिन लाखों का लेनदेन करता था।
     जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि जिले में ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. प्रियंका, वृत्ताधिकारी रामगढ़ सुनील प्रसाद शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना शालिनी बजाज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने साइबर फ्रॉड से प्रभावित गांवों में दबिश देकर इन आरोपियों को पकड़ा।
     नौगावां थाना क्षेत्र में थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए रसवाड़ा अमर सिंह की ढाणी में छापा मारा। जांच में पता चला कि आरोपी लोगों को ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर  फेयर प्ले वेबसाइट पर क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। वे पीड़ितों से ऑनलाइन पैसे डलवाते थे और फिर ठगी से प्राप्त राशि को अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े यूपीआई आईडी में ट्रांसफर कर लेते थे।
      पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों सुखविन्दर पुत्र प्रीतम सिंह (22), बलविन्दर उर्फ बब्बू पुत्र जीत सिंह (32) निवासी रसवाड़ा थाना नौगावां एव संदीप पुत्र सुरेन्द्र सिंह (20) निवासी टोडियार थाना विजय मंदिर जिला को गिरफ्तार कर 05 एंड्रॉइड मोबाइल सिम कार्ड सहित, 02 एटीएम कार्ड और ₹3,58,800 नकद बरामद किए है।
     इस मामले में आगे की जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल भरत सिंह, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह, रामगोपाल, देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र, जफफर, कांस्टेबल चालक सब्बीर शामिल थे।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News