जयपुर में तैलिक साहू घांची राठौर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 30-31 अगस्त को, पोस्टर का विमोचन
Saturday, Aug 16, 2025-05:35 PM (IST)

जयपुर में तैलिक साहू घांची राठौर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 30-31 अगस्त को, पोस्टर का विमोचन
जयपुर, 16 अगस्त 2025। भारतीय तैलिक साहू घांची राठौर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 और 31 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि दो दिवसीय इस अधिवेशन के तहत 30 अगस्त को जनता कॉलोनी स्थित साहू सेवा सदन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जबकि 31 अगस्त को मुख्य अधिवेशन सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद और महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राम नारायण साहू करेंगे, जबकि अधिवेशन की अध्यक्षता उमेश नंदलाल साहू करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सोमा भाई मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
पोस्टर विमोचन के दौरान महासभा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, राष्ट्रीय सचिव मदन धारवाल, प्रदेश सलाहकार बाबूलाल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश साहू, अनिल दिल्लीवाल और संजय साहू शामिल थे।
इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जहाँ समाज के विकास, सशक्तिकरण और सामाजिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।