लॉरेंस का भाई अनमोल चढ़ा अमेरिकी पुलिस के हत्थे !

Tuesday, Nov 19, 2024-12:32 PM (IST)

जयपुर | गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन भारतीय जांच एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनमोल की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।

अनमोल बिश्नोई का नाम इस साल अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और 12 अक्टूबर को राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामलों में सामने आया था। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित करते हुए 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।

सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को करीब चार-पांच दिन पहले कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया। अनमोल को कनाडा में रहकर अपराधों को अंजाम देने वाला माना जाता है, लेकिन वह अक्सर अमेरिका आता-जाता रहता था। एजेंसियां उसकी गिरफ्तारी को बेहद महत्वपूर्ण मान रही हैं, खासकर पिछले महीने कनाडा में आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद।

बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के सिलसिले में अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई। सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने पहले ही अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर रखा था। इसके अलावा, जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि अनमोल बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वालों के साथ स्नैपचैट के जरिए संपर्क किया था।

अनमोल पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियारों की आपूर्ति करने का भी आरोप है। उसकी गिरफ्तारी से कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News