नहीं बचेंगे किसानों से धोखा करने वाले, किरोड़ी मीणा लेंगे ये तगड़ा एक्शन
Sunday, Nov 16, 2025-03:12 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान में किसानों के साथ कृषि से जुड़ी अनियमितताओं और कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं क्योंकि, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अब ऐसे लोगों पर जबरदस्त एक्शन लेने जा रहे हैं। मंत्री किरोड़ी मीणा हाल ही में अलवर में सर्किट हाउस पहुंचे जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न विभागों के अफसरों ने उनका जोरदार स्वागत किय। इस दौरान मंत्री किरोड़ी मीणा ने बड़े ऐलान किए जिनको लेकर अब किसान भी खुश हैं।
आपको बता दें कि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का दौरा किसानों की समस्याओं विकास कार्यों और राजनीतिक हालात पर गहरा असर डालने वाला साबित हो रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए हर कदम उठा रही है. कृषि से जुड़ी अनियमितताओं और कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी नजर है. उन्होंने बताया कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायत आई वहां तुरंत छापे मारे गए. दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए.
मंत्री ने वादा किया कि किसानों पर कोई जुल्म नहीं होने देंगे. सरकार हर हाल में उनके हितों की रक्षा करेगी ताकि वे बिना डर के खेती कर सकें. यह बयान किसानों में नई उम्मीद जगा रहा है क्योंकि हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां किसानों को ठगा गया था.
प्याज के दामों को लेकर डॉ. मीणा ने गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि किसान रात-दिन पसीना बहाता है इसलिए उसे फसल की सही कीमत मिलनी ही चाहिए. सरकार इस दिशा में लगातार कोशिश कर रही है. बाजार की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसानों को घाटा न हो और आम लोगों को भी सस्ती प्याज मिल सके. यह मुद्दा अलवर जैसे कृषि प्रधान इलाके में बहुत महत्वपूर्ण है जहां प्याज की खेती बड़े पैमाने पर होती है. मंत्री के इस रुख से किसान संगठन भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
इस दौरान डॉ. मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने सख्ती से कहा कि जनता की दिक्कतों को सुलझाने में कोई ढिलाई नहीं चलेगी. अगर कोई अधिकारी लापरवाह पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
