आईफा ट्रॉफी बनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

Tuesday, Mar 04, 2025-07:26 PM (IST)

राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड शो आयोजित होने जा रहा है, बॉलीवुड-हॉलीवुड सहित  वीआईपी हस्तियां आईफा अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगी, आईफा अवॉर्ड समारोह से पहले राजधानी जयपुर में आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका पहुंच चुकी है, विश्व प्रसिद्ध आमेर महल के जलेब चौक में आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी रखी गई है, आमेर महल के अलावा अल्बर्ट हॉल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर भी आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी रखी गई है, आईफा ट्रॉफी देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है, पर्यटक आईफा ट्रॉफी के साथ सेल्फियां और फोटोग्राफ्स लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं

आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक के मुताबिक आईफा अवॉर्ड की ट्रॉफी आमेर महल के जलेब चौक में रखी गई है, जहां पर्यटक ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं, आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी देसी विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जयपुर शहर में अन्य जगहों पर भी आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी की रेप्लिका को रखा गया है, 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड और हॉलीवुड समेत कई वीआईपी हस्तियां पहुंचेंगी, आईफा अवॉर्ड होने से वैश्विक स्तर पर राजस्थान की एक अलग पहचान बन जाएगी, जयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थल आमेर फोर्ट, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी को रखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News