भारतीय कंपनी सचिव संस्थान परीक्षा परिणाम 2024 घोषित

Wednesday, Feb 26, 2025-06:22 PM (IST)

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित कंपनी सचिव (सीएस) पाठ्यक्रम की प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षाओं का परिणाम 25 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में घोषित किया गया। यह परिणाम देशभर में संस्थान के सभी कार्यालयों में जारी किया गया है। आईसीएसआई ने संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर विषय-वार विवरण के साथ परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया है। इसके अतिरिक्त, कार्यकारी कार्यक्रम परीक्षा के उम्मीदवारों को ई-रिजल्ट-कम-मार्क स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।


प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा परिणाम
पुराना पाठ्यक्रम: जिज्ञासा चौधरी ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक और जयपुर सेंटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेमंत कुमार शर्मा ने ऑल इंडिया में 10वीं रैंक और जयपुर सेंटर में दूसरा स्थान हासिल किया।

नया पाठ्यक्रम- दृष्टि भाटिया, अंतिमा शर्मा और वर्षा तेनवाला ने जयपुर सेंटर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रैंक प्राप्त की,

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा परिणाम

पुराना पाठ्यक्रम- राहुल सोनी ने जयपुर सेंटर में प्रथम स्थान, पूर्णिमा सेठिया ने दूसरा स्थान, और प्राची गोयल एवं मानसी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया

नया पाठ्यक्रम
युक्ता खजनानी ने जयपुर सेंटर में प्रथम स्थान और ऑल इंडिया में 9वीं रैंक प्राप्त की
अनुष्का अरोड़ा ने जयपुर सेंटर में दूसरा स्थान और ऑल इंडिया में 12वीं रैंक प्राप्त की
अंकुश जिंदल ने जयपुर सेंटर में तीसरा स्थान और ऑल इंडिया में 15वीं रैंक प्राप्त किया

आईसीएसआई के अध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव वरुण मेहरा, कोषाध्यक्ष वैभव तेजवानी, और कार्यकारी अधिकारी मक्खन लाल रैगर ने सभी रैंक धारकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

आगामी परीक्षाएं
कंपनी सचिव पाठ्यक्रम की अगली प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षाएं 1 जून 2025 से 10 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा फॉर्म 26 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे, विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News