मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा — अंता उपचुनाव में भयमुक्त और पारदर्शी मतदान हो सुनिश्चित
Tuesday, Nov 04, 2025-07:30 PM (IST)
जयपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव के लिए धरातल स्तर पर सुरक्षा प्रबंधों का बेहतर इंतजाम हो। साथ ही निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को पूरी सतर्कता और समयबद्धता के साथ सम्पादित किया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने मंगलवार को अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के तहत बारां मिनी सचिवालय के सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की आयोजित बैठक में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की तथा पारदर्शी एवं त्रुटिरहित चुनाव को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश प्रदान किए। बैठक में आईजी कानून व्यवस्था अनिल कुमार टांक व विशेषाधिकारी, निर्वाचन विभाग सुरेशचन्द्र भी मौजूद थे। नवीन महाजन ने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की लाइव निगरानी के कार्य को मॉकड्रिल के माध्यम से परखा जाए जिससे इसमें किसी भी प्रकार की समस्या को समय से पहले ही दुरूस्त करते हुए निर्बाध निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ प्रकाश के पुख्ता बन्दोबस्त सुनिश्चित किए जाए। विशेषकर चारदीवारी विहीन मतदान केन्द्रों पर खासतौर पर सतर्कता बरती जाए। मतदान केन्द्र के आसपास शाम के समय प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहे।
नवीन महाजन ने राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा रैली, सभाओं आदि के लिए मांगी जाने वाली अनुमति को लेकर भी आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अनुमति इस प्रकार दी जाए जिससे दो रैलियां एक साथ एक ही स्थान पर आपस में ना टकरा सकें। फील्ड में नियुक्त सुरक्षा बल भी इसे लेकर सतर्क रहे। भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के अधिक से अधिक लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव में निर्वाचन विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली मतदाता पर्चियों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। यह मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी में भी कारगर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए इकोफ्रेन्डली मतदान केन्द्रों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं हो यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मोबाइल फोन जमा करने के कार्य को भी पूरी सतर्कता व सुरक्षा के साथ किया जाए।
बैठक में नवीन महाजन ने होम वोटिंग, वेबकास्टिंग, मतदाता सूची, मतदान दल गठन, शिकायत प्रबंधन, मतदान बहिष्कार के प्रकरण, वाहन उपलब्धता, क्राउड मैनेजमेंट, प्रशिक्षण, स्वीप, मतगणना केन्द्र की व्यवस्था, पेड न्यूज, निर्वाचन व्यय, अवैध मादक पदार्थों, शस्त्र व धनराशि की जब्ती, मतदान दिवस पर सुरक्षा बलों की तैनातगी, नाका बंदी और वाहन चैकिंग आदि कार्यों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, बारां रोहिताश्व सिंह तोमर ने उपचुनाव को लेकर अब तक किए गए कार्यों की प्रगति तथा आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि सभी तैयारियां समयबद्ध और सजगता के साथ पूर्ण की रही है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक अंदासु ने भी निर्वाचन में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवम्बर को मतदान होगा।
