उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने आरोग्य ग्राम योजना पर किया मंथन; स्वस्थ और स्वावलंबी गांवों के निर्माण का संकल्प
Tuesday, Dec 09, 2025-02:53 PM (IST)
जयपुर | शासन सचिवालय स्थित कार्यालय में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने ‘आरोग्य ग्राम योजना’ के अंतर्गत आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित होकर ग्राम को पूर्णतः स्वस्थ और सशक्त बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने एवं जन-जागरण बढ़ाने के लिए सुझाव साझा किए गए।
‘आरोग्य ग्राम’ केवल एक योजना नहीं, बल्कि संपूर्ण ग्राम को निरोगी, जागरूक और स्वावलंबी बनाने का व्यापक अभियान है। साफ वातावरण, स्वच्छ पानी, पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम और समय पर स्वास्थ्य जांच—यही स्वस्थ समाज की आधारशिला हैं। जनभागीदारी और सामूहिक प्रयासों से हम सभी मिलकर एक ऐसा आदर्श मॉडल तैयार करेंगे, जिससे प्रत्येक गांव “आरोग्य ग्राम” के रूप में विकसित हो सके। तंदुरुस्त समाज ही समृद्ध राष्ट्र का आधार — आइए, स्वस्थ गांव का संकल्प लें।
