दिया कुमारी ने प्रयागराज में अक्षय वट और नागवासुकी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Sunday, Feb 09, 2025-02:40 PM (IST)

प्रयागराज/जयपुर, 9 फरवरी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को  प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और सकल मंगलकामनाओं की पूर्ति के लिए आस्था का दीप जलाया एवं समस्त विश्व के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि अक्षय वट आज सनातन धर्म के ध्वजवाहक के तौर पर सकल विश्व में अपनी पहचान को पुख्ता कर रहा है। यह वट उस अमर चेतना का परिचायक है, जो हजारों वर्षों से ज्ञान, विज्ञान एवं अध्यात्म के रूप में भारत में प्रवाहित हो रही है। इस दौरान दिया कुमारी ने बड़े हनुमान मंदिर और प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की।

उप मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से भेंट कर आशीर्वाद लिया

इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज एवं जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य जी महाराज का वंदन कर उनका आशीर्वाद एवं प्रेरणादाई मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संतों का सानिध्य सनातन में पुण्य कर्मों का प्रतिफल है। पूज्य साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर ईश्वर की अनंत कृपा का अनुभव कर रही हूं।

उप मुख्यमंत्री ने महाकुंभ क्षेत्र में सफाईकर्मियों के योगदान को सराहा

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ की पवित्रता को बनाए रखने वाले स्वच्छता कर्मी असली नायक हैं। स्वच्छता के इस महान कार्य में उनकी मेहनत और समर्पण से यह महापर्व और भी दिव्य एवं स्वच्छ बना है। आइए, हम सब उनके प्रयासों की सराहना करें और महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में उनका सहयोग करें। उनका योगदान न केवल महाकुम्भ की भव्यता बढ़ाता है, बल्कि हमें यह सिखाता है कि किसी भी धार्मिक आयोजन को सही अर्थ में पवित्र बनाने के लिए स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News