उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने के लिए आयोजकों ने दिया निमंत्रण
Wednesday, Mar 05, 2025-08:38 PM (IST)

जयपुर । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को आईफा अवार्ड्स समारोह के आयोजकों ने बुधवार को सचिवालय में मुलाकात कर, समारोह में शामिल के लिए निमंत्रण दिया। आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, कविता वकील ने 8 एवं 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले आईफा समारोह में उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति के लिए अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी भी दी