आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक
Thursday, Jul 24, 2025-04:43 PM (IST)

आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक
जयपुर । आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग तथा आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के अधिकारियों के साथ दो सत्रों में आयोजित समीक्षात्मक बैठकों के माध्यम से विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठकों के दौरान विभागों की वर्तमान गतिविधियों, योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति तथा आपदा पूर्व तैयारी की स्थिति पर व्यापक एवं गहन चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों ने योजनाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन, संसाधनों के समुचित उपयोग एवं आपसी समन्वय को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। बैठक के अंत में योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन तथा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, आगामी आपदाओं की आशंकाओं के दृष्टिगत पूर्व तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया।