डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सुनी आमजन की पीड़ा, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
Monday, Jan 05, 2026-08:05 PM (IST)
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में दूर-दराज से आए लोगों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
लोगों ने अतिक्रमण, पानी, सड़क, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए और किसी भी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े। उपमुख्यमंत्री ने लोगों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश भी दिए।
