ब्राह्मण संगठनों ने ADG क्राइम को सौंपा ज्ञापन, पुजारियों की सुरक्षा और मंदिर भूमि पर अतिक्रमण रोकने की मांग

Friday, Oct 03, 2025-07:27 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में पंडित-पुजारियों के साथ हो रही घटनाओं और मंदिर की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को विभिन्न ब्राह्मण संगठनों का प्रतिनिधिमंडल एडीजी क्राइम एमएन दिनेश और डीजी से मिला। संगठनों ने इस दौरान ज्ञापन सौंपकर प्रभावी कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन में मांग की गई कि-

एसपी स्तर पर त्रैमासिक समीक्षा बैठक हो, जिसमें पुजारियों से जुड़े मामलों की समीक्षा की जाए।

भूमाफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई कर उन्हें पाबंद किया जाए।

आरपीएस स्तर पर पुजारी और भूमाफिया विवादों की जांच सुनिश्चित हो।

किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में एसएचओ की जिम्मेदारी तय की जाए।

संगठनों का कहना है कि इन कदमों से प्रदेश में धर्म की रक्षा हो सकेगी और पुजारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही समय पर न्याय मिल पाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में विप्र महासभा के संरक्षक नटवरलाल शर्मा, संस्थापक सुनील उदेईया, प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज, परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, देवेंद्र शर्मा और ओपी शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News