राधा मोहन दास अग्रवाल का पलटवार: कांग्रेस पार्टी की हार पर कही ये बात

Tuesday, Nov 18, 2025-03:30 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि "कांग्रेस का सफाया हो जाने के बाद, अब वह केवल चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है।"

 

अग्रवाल ने अंता उपचुनाव के बारे में कहा कि भाजपा ने इसे पूरी एकजुटता से लड़ा है और जो भी जनादेश जनता ने दिया है, उसे भाजपा स्वीकार करती है।

 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसा, “पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान छोड़कर बिहार चले जाना चाहिए।”

 

अग्रवाल ने बिहार चुनाव के संदर्भ में यह भी दावा किया कि छह विजय प्राप्त विधायक जल्द ही जेडीयू में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा, “पहले अपने ही लोगों को संभालें, फिर दूसरों पर बात करें।”


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News