अशोक यादव ने पीएचडी की मानद उपाधि की प्राप्त, जालसू तहसील में खुशी की लहर

Sunday, Oct 27, 2024-07:56 PM (IST)

 

यपुर, 27 अक्टूबर 2024। राजस्थान विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. आर.के. शर्मा के सानिध्य में सेंटर फॉर म्यूजियोलोजी एंड कंजर्वेशन से अशोक यादव ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है, जिनका रिसर्च कार्य 'ढूंढाड़ राज्य के जयगढ़ दुर्ग का ऐतिहासिक अनुशीलन' विषय पर है । 

PunjabKesari

इन्होंने राजस्थान में विशेष रूप से प्राचीन कालीन दुर्गों में जल व्यवस्था का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए जल संग्रहण प्रणाली को विस्तार पूर्वक समझाया है । जो आज भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । अब डॉ. अशोक यादव राजस्थान में प्राचीनकालीन जल संग्रहण प्रणाली पर कार्य कर रहे हैं ।

PunjabKesari

ऐसे में डॉ. अशोक यादव ने कहा कि इस कार्य में मेरे गुरुजन एवं माता-पिता तथा मित्रों का पूर्ण सहयोग मिला, जिनको मैं धन्यवाद देता हूं । डॉक्टरेट की मानद उपाधि ग्रहण करने के बाद जालसू तहसील वासियों में खुशी की लहर हैं । बता दें कि यादव के इस कार्य से प्राचीनकालीन जल संग्रहण प्रणाली को सीखने में लोगों को फायदा मिलेगा । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News