7 किलो का आईफा का इन्विटेशन कार्ड, जयपुर के दो डिजाइनर ने बनाए वीवीआईपी
Monday, Mar 03, 2025-08:53 PM (IST)

आईफा जितना भव्य, उतना ही खूबसूरत इसका इन्विटेशन कार्ड है। 7 किलो वजनी इस कार्ड को पढ़ने में 8-10 मिनट लगते हैं। जयपुर में हो रहे खास आयोजन के लिए इस कार्ड को डिजाइनर चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने तैयार किया है। आदर्श नगर निवासी दोनों डिजाइनर्स ने खास वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए यह कार्ड बनाया है।
लेदरेट (आर्टिफिशियल लेदर) से बने बॉक्स को संदूक का आकार दिया गया है, जिसे बाड़मेरी कशीदाकारी कपड़े से सजाया गया है। इसे खोलते ही हवामहल, अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, आईफा ट्रॉफी, स्टेज, ग्रीन कारपेट के आर्टिफैक्ट्स दिखते हैं, जो एक्रेलिक, लेजर कटिंग और ऐनग्रेविंग से बनाए गए हैं। ब्राउन-ब्लैक कार्ड को यूवी प्रिंट से शिमरी इफेक्ट दिया गया है। बॉक्स में गिफ्ट आइटम्स भी हैं, जैसे गोल्ड वर्क वाली मार्बल प्लेट, लाख से बने दो हाथी (मीनाकारी व कुंदन वर्क सहित) और भपका तकनीक से बना गुलाब का इत्र। टूरिज्म विभाग ने मिनिएचर पेंटिंग भी रखी है। यह इन्विटेशन कार्ड शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर, अंबानी, अदाणी और सीएम को भेजे गए हैं।
वीआईपी बॉक्स में ब्लू पॉटरी के पैन स्टैड, ट्रे और वॉल पेंटिंग
हैम्पोरियो बाय फ्रेंड्स कार्ड के दोनों डिजानर ने बताया- इसके अलावा हमने वीआईपी कार्ड बनाए हैं, जिनका पैटर्न एक जैसा ही है, लेकिन साइज और गिफ्ट अलग है। इस बॉक्स में आईफा के आर्टिफैक्ट्स के साथ इन्विटेशन कार्ड और ब्लू पॉटरी गिफ्ट्स हैं। इसमें एक पैन स्टैंड, ट्रे और वॉल पेंटिंग है। उन्होंने बताया कि आईफा के गोल्ड पास और एनवलप्स भी हमने ही डिजाइन किए हैं। हमने राजस्थान के आर्ट, आर्टिजन को फोकस करके यहां के हैरिटेज को दिखाया है। 400 से ज्यादा इन्विटेशन बॉक्स हमने 8 दिन में बनाए हैं।