राजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनें रद्दराजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनें रद्द

Saturday, Jul 19, 2025-05:54 PM (IST)


 

राजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनें रद्द, डबल डेकर भी 7 दिन नहीं चलेगी; 22 के रूट बदले

 दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर चल रहे मेंटेनेंस (रखरखाव) कार्य के चलते राजस्थान से दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनों को 20 से 29 जुलाई के बीच रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा, 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 8 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इस निर्णय से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्रभावित होंगे.

जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन भी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन-इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है, जिसके कारण यह बदलाव किए गए हैं. इस अवधि में जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना चलने वाली जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन भी 7 दिनों तक संचालित नहीं होगी.

डबल डेकर ट्रेन से प्रतिदिन अप और डाउन मिलाकर 2,000 से अधिक यात्री सफर करते हैं. इस ट्रेन के रद्द होने से रेलवे को अनुमानित 70 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें.


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News