''द केरल स्टोरी'' फिल्म को लेकर विवाद

Wednesday, May 03, 2023-01:01 PM (IST)

'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अदा शर्मा की इस फिल्म का जबसे टीजर रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म सवालों के घेरे में है. टीजर में केरल की 32,000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई है, जिन्हें ISIS (इस्लामिक इराक और सीरिया) आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए कट्टरपंथी बनाया गया था. इसी पर विवाद छिड़ गया है.  सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' रिलीज से पहले ही विवादों का सामना कर रही है। फिल्‍म के ट्रेलर की रिलीज के साथ ही अब इसकी आलोचना हो रही है फिल्‍म की कहानी चार महिलाओं की है, जो धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुसलमान बन जाती हैं और आतंकी संगठन ISIS में भर्ती हो जाती हैं। फिल्‍म के टीजर में यह दिखाया गया कि केरल में 32,000 महिलाओं ने कथित तौर पर इस्लाम कबूल किया और उन्हें आतंकी संगठन द्वारा भर्ती किया गया। राजनीतिक महकमों में जहां फिल्‍म को लेकर विरोध के सुर तेज हो रहे हैं, वहीं 'द केरल स्‍टोरी' अगले महीने 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने अब ताजा व‍वाद पर साफ शब्‍दों में कहा है कि उनकी फिल्‍म 'लव जिहाद' के बारे में नहीं है। वह कहते हैं कि यह फिल्‍म पीड़‍ित महिलाओं और लड़कियों की कहानी है।

 'The Kerala Story एक लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो धर्म परिवर्तन कर सीरिया जा रही थी। रास्ते में, उसे एहसास हुआ कि यह एक गलती थी और वह भाग निकली। आज, वह अफगानिस्तान की जेल में है। अफगानिस्तान की जेलों में कई लड़कियां हैं। कम से कम चार रिकॉर्ड में हैं। तो, इस तरह हमें इस कहानी के बारे में पता चला और फिर हमने अपनी र‍िसर्च शुरू की। अंत में हमने फिल्‍म में तीन ऐसी लड़कियों की कहानी ली है, जो चालाकी से धर्मांतरण की शिकार हो गईं और उनका जीवन व्यावहारिक रूप से बर्बाद हो गया। यह एक ऐसी कहानी है, जो आपको सुनाने पर करती है। क्योंकि जब हम रिसर्च कर रहे थे तब हमने महसूस किया कि यह संख्या असल में बहुत बड़ी है। हम कम से कम 100 से ज्यादा लड़कियों से मिले। यह एक बड़ा मुद्दा है। हमने पूरी ईमानदारी और पूरी सच्चाई से कहानी कहने की कोश‍िश की है।'


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News