सभापति ने 8 नए सीएनजी–पेट्रोल वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Friday, Jan 16, 2026-03:42 PM (IST)

डूंगरपुर। नगर परिषद डूंगरपुर ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शहर के सभी 40 वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए 8 नए सीएनजी और पेट्रोल चालित वाहनों को शामिल किया है। गुरुवार को नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने इन प्रदूषण मुक्त ट्रिपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

नगर परिषद आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि शहर में प्रतिदिन गीले और सूखे कचरे का पृथक संग्रहण किया जा रहा है, लेकिन पुराने डीजल वाहनों के खराब होने और बॉडी जर्जर हो जाने से व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इसे देखते हुए ठेकेदार को नए वाहनों से कचरा संग्रहण के निर्देश दिए गए थे।

 

पहले चरण में पुराने डीजल इंजन वाहनों के स्थान पर 8 नए सीएनजी व पेट्रोल वाहन जोड़े गए हैं। इससे न केवल कचरा संग्रहण व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि शहर में प्रदूषण भी काफी हद तक कम होगा।

 

इन नए वाहनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता गीतों का साउंड सिस्टम और समयबद्ध निगरानी के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। साथ ही नए रंग-रोगन से वाहनों की पहचान और सुंदरता भी बढ़ेगी।

 

आयुक्त ने बताया कि आगामी समय में शेष पुराने वाहनों को भी चरणबद्ध तरीके से प्रदूषण मुक्त वाहनों से बदला जाएगा।

 

इस मौके पर उपसभापति सुदर्शन जैन, भावना राव, नीलम जैन, जयेश लोधावरा, सूर्यवीर सिंह राठौड़, भूपेश शर्मा, अशोक चौबीसा, राजीव चौबीसा, भानु कुमार सेवक, जीतेन्द्र भोई, जगन्नाथ भोई, नरेश यादव, भरत जोशी, गौरव यादव सहित पार्षदगण और नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News