धौलपुर पुलिस की इनामी बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़

Wednesday, Dec 24, 2025-08:41 PM (IST)

धौलपुर। जिले में हार्डकोर और इनामी बदमाशों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 50-50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर समेत पांच बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई में बदमाश अजीत ठाकुर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

एसपी विकास सांगवान के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हार्डकोर बदमाश अजीत–कल्याण गैंग थाना बसईडांग क्षेत्र में वन बिहार से आगे सात क्यारी के दुर्गम बीहड़ों में छिपी हुई है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर बसईडांग पुलिस, डीएसटी, जिला स्पेशल टीम, निहालगंज पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीमों ने तड़के ऑपरेशन शुरू किया।

 

पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीमों पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश अजीत ठाकुर के पैर में गोली लग गई। करीब दोनों तरफ से 35 राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पांचों बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों में अजीत ठाकुर, कल्याण उर्फ कल्ला सिंह, धीरज, विष्णु और शिवा शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 02 सिंगल शॉट 315 बोर राइफल, 03 देशी कट्टा, 75 जिंदा कारतूस और 15 खाली खोखे शामिल हैं।

 

एसपी सांगवान ने बताया अजीत ठाकुर के खिलाफ 35, कल्याण ठाकुर के खिलाफ 33 और धीरज के खिलाफ 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ये बदमाश पिछले कई वर्षों से हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी, अवैध हथियार रखने और पुलिस से मुठभेड़ जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। इस सफल ऑपरेशन में सायबर सेल के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और कांस्टेबल श्रीपाल की विशेष भूमिका रही।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News