PM मोदी से मुलाकात में CM भजनलाल को मिला भरोसा, नेतृत्व बदलाव की अटकलों पर लगा विराम
Tuesday, Jul 29, 2025-04:06 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। करीब 40 मिनट चली इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच राज्य के विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राजस्थान सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और एंटी गैंगस्टर एक्ट के तहत संगठित अपराध पर लगाम कसी गई है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र-राज्य के समन्वय से योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के समग्र विकास में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक बेहद सौहार्द्रपूर्ण रही और प्रधानमंत्री ने राजस्थान के भविष्य को लेकर गहरी रुचि दिखाई।
इस भेंट के बाद उन सभी अटकलों पर भी विराम लग गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। हाल ही में ऐसी चर्चाएं तेज थीं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बदला जा सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा दिखाई गई गर्मजोशी और स्पष्ट समर्थन ने यह जता दिया कि भाजपा नेतृत्व और स्वयं प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। यह स्पष्ट है कि भजनलाल शर्मा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।