लोकसभा में सांसद मंजू शर्मा ने की जयपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलवाने की मांग

Thursday, Mar 27, 2025-06:46 PM (IST)

दिल्ली ।  जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने आज लोकसभा में बोलते हुए अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलवाने की मांग खेल मंत्री से की।  सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी राजस्थान में भारतीय खेल प्राधिकरण का एक भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नहीं है। जबकि हाल ही के वर्षों में ओलंपिक, एशियन गेम्स तथा कॉमन वेल्थ खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के कई खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, निशानेबाजी, तीरंदाजी आदि खेलों में देश का नाम रोशन किया है। सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि राजस्थान में एक भी नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नहीं होने के कारण प्रतिभावान खिलाड़ियों को सर्वोच्च श्रेणी का प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ-साथ यहां की क्लाईमेटिक कंडिशन भी खिलाड़ियों के अनुकूल है। यदि जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलता है तो इससे सिर्फ राजस्थान ही नहीं, पडोसी राज्यों के खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News