ऑस्ट्रेलिया में भारत की संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन,काली माता मंदिर में विशाल माता की चौकी का भव्य आयोजन
Saturday, Sep 27, 2025-08:15 PM (IST)

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया। सर्व ब्राह्मण महासभा.INC ऑस्ट्रेलिया एवं मेलबर्न भाईचारा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में काली माता मंदिर परिसर में विशाल माता की चौकी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय परिवारों ने उपस्थिति दर्ज कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया । भक्ति भाव से सराबोर संध्या में भजनों की गूंज ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। भजन गायन के दौरान भक्तगण माता रानी के जयकारों के साथ झूम उठे और भक्ति रस में डूबकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
संस्था प्रमुख रवि शर्मा ने बताया कि प्रवासी भारतीय समाज को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि माता की चौकी केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि भारतीय समाज को एकजुट करने और भावी पीढ़ियों तक भारतीय संस्कृति पहुंचाने का एक माध्यम भी है। कार्यक्रम में भावना नाथ पुरी ,राजस्थानी संगठन के फाउंडर कीर्ति कुमार शर्मा, प्रमिला टंडन, आस्था ऑर्गेनाइजेशन से रितु सेठी को सम्मानित किया गया।
मेलबर्न अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया भजन संध्या के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की सफलता में सहभागिता निभाई एवं भक्तगणों को निशुल्क भागवत गीता दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थाओं के गगन भूटाना , स्पर्श ढींगरा , कुणाल मदन, तनवीर सिंह, पुलकित एवं स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया गया।