श्यालावास जेल में बंदियों के लिए ‘नो योर प्रिजनर’ कार्यक्रम, 400 से अधिक बंदियों ने लिया भाग
Sunday, Oct 05, 2025-05:19 PM (IST)

जयपुर/दौसा । राज्य की एकमात्र विशिष्ट केंद्रीय कारागृह, श्यालावास में रविवार को ‘नो योर कस्टमर’ (KYC) की तर्ज पर बंदियों को बेहतर ढंग से जानने एवं समझने के उद्देश्य से ‘नो योर प्रिजनर’ (KYP) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सवा चार सौ से अधिक बंदियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक पारस जांगिड एवं जेलर विकास बागोरिया ने बंदियों को संबोधित करते हुए कारागार विभाग की व्यवस्थाओं, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सुविधाओं तथा बंदियों के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी।
बंदियों को रेमिशन, मुलाक़ात व्यवस्था, जेल अपराध एवं दंड, राशन प्रणाली, जेल अस्पताल, उद्योगशाला, बंदी मजदूरी, खुला बंदी शिविर, पैरोल तथा समयपूर्व रिहाई संबंधी नियमों से अवगत कराया गया। साथ ही, यह चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई बंदी कारागृह से किसी प्रकार का अपराध संचालित करेगा, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जेल प्रशासन द्वारा बंदियों की आधारभूत जानकारी संकलित कर उनकी विभिन्न प्रतिभाओं एवं हुनर को भी चिह्नित किया गया- जिनमें बढ़ई, दर्जी, पेंटर, रसोइयां, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, लेखक, शिक्षक, कंप्यूटर जानकार, खिलाड़ी, योग प्रशिक्षक, लाइब्रेरियन एवं नर्सिंग कार्य में दक्ष बंदी शामिल हैं।
अच्छे आचरण वाले बंदियों को उनकी रुचि के अनुरूप कार्य देकर सुधारात्मक प्रशासन के कार्यों में सहयोग लिया जाएगा। मुख्यालय कारागार के सुझाव पर यह कार्यक्रम “बेस्ट प्रैक्टिस” के रूप में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बंदियों ने राष्ट्रगान गाया और “भारत माता की जय” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम के सफल संचालन में डिप्टी जेलर दिलावर खान, प्लाटून कमांडर मनेश कुमार, मुख्य प्रहरी ओमप्रकाश शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, कमलेश मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, पुखराज हुड्डा, सुरेन्द्र सिंह तथा जेल सेवा में कार्यरत बंदियों संदीप गुप्ता, नितिन, दिनेश, रामप्रसाद, महेश, कमलेश सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।