दौसा में निर्दलीय प्रत्याशी व्रिप गोयल ने अपनी जीत के लिए बनाई रणनीति-राजनीति

Saturday, Nov 09, 2024-04:26 PM (IST)

दौसा के जितने भी कर्मठ युवा हैं उनको दौसा क्षेत्र में ही रोजगार मिले, गत सरकारों के नेताओं ने क्षेत्रीय नेताओं ने जो दौसा का हाल कर दिया है एक वक्त ऐसा था 1960 में जहां भूजल स्तर इतना अच्छा था कि भुआ रथ भेलियो में आती थी कुएं में कूद-कूदकर नहाते थे जब भी मैं भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को देखता हूं तो उनके मानचित्रण को मैं एक जातिकरण समीकरण से देखता हूं पार्टियों की विचारधाराओं का नाम लेना और जातिगत राजनीति में वोट इकट्ठे करना परिवारवाद कर वोट राजस्थान का रण पूरी तरह सज चुका है, आइये जानते है राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में दौसा हॉट सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी व्रिप गोयल से पंजाब केसरी राजस्थान पर खास मुलाकात में तो क्या कहा व्रिप गोयल ने दौसा की राजनीति, रणनीति और भूगोलिक स्थिति को लेकर | 

 

https://youtu.be/cxJntSHZbbA


फेसबुक पर इस खबर को देखने के लिए इस टेस्ट पर क्लिक करें |

 

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News