जेल प्रहरी परीक्षा में आधा दर्जन लोगों को एक केंद्र पर नहीं मिला प्रवेश
Saturday, Apr 12, 2025-12:27 PM (IST)

दौसा | राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा आज शनिवार को जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन दौसा जिला मुख्यालय पर 13 परीक्षा केंद्र पर किया जा रहा है। जिनमे 6 सरकारी व 7 निजी विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रथम पारी 10:00 से लेकर 12:00 तक तो दूसरी पारी दोपहर 3:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जा रही है। जेल प्रहरी परीक्षा में प्रशासन की कड़ी सख्ती देखने को मिली। दौसा के रामकरण जोशी विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी पहली पारी में 9:00 बजे के बाद करीब आधा दर्जन अभ्यर्थियों पहुंचे तो लेट होने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षार्थियों के द्वारा खूब मिन्नते तक की गई लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और विद्यालय प्रशासन ने उन्हें किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया गया। कई अभ्यर्थी तो अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने पहुंचे तो कई बस के चक्कर में लेट हो गए का कारन बताते हुये प्रवेश की गुहार लगाई। लेकिन बोर्ड के नियम के चलते 9 बजे बाद किसी भी प्रवेश नहीं दिया। स्कूल प्रशासन ने 9:00 बजे से 1 मिनट पहले माइक से मुनादी कराई गई कि 9:बजे परीक्षा के गेट बंद कर दिए जाएंगे इसलिए कोई भी परीक्षार्थी अगर बाहर है तो अंदर प्रवेश ले ले। लेकिन उसके बावजूद भी जयपुर से आई पायल मीणा 10 मिनट लेट होने गई जिससे उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। लालसोट से आई परीक्षा देने सीता गुर्जर 5 से 7 मिनट ही परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर लेट हो गई थी जिसे भी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिला। वही महवा के सांथा गांव से परीक्षा देने आये लाखन सिंह गुर्जर को भी परीक्षा में आधे घंटे देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिला। ऐसे ही करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी थे जो परीक्षा समय से लेट पहुंचे जिन्हें प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में मायूस होकर अभ्यर्थी वापस घर को लौट गये।