जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक ने जताई गहरी नाराजगी

Wednesday, Apr 16, 2025-01:02 PM (IST)

दौसा का सबसे बड़ा अस्पताल रामकरण जोशी हमेशा विवादों में रहा है।  ऐसे में इन दोनों फिर दौसा का जिला अस्पताल अपनी व्यवस्थाओं को लेकर जिलेभर में सुर्खियों में बना हुआ है। चाहे पर्ची से दूध हो, चाहे इस हीटवेव में बंद एसी ,पंखे, कूलर हो, चाहे गंदगी का आलम हो या फिर रिसेप्शन पर पर्ची काटने वाले आपरेटर का मामला हो हमेशा जिला अस्पताल अव्यवस्थाओ को लेकर सुर्खियों में बना रहता है।   ऐसे में दौसा विधायक दीनदयाल बेरवा आज जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण करने दोपहर करीब 1:00 बजे अस्पताल पहुंचे।  प्रोटोकॉल के मुताबिक जिला अस्पताल के पीएमओ को निरिक्षण करने आये विधायक को खुद अस्पताल का निरीक्षण करना चाहिए था।  लेकिन उन्होंने अपने ही अधीनस्थ एक चिकित्सक को यह कहकर विधायक के साथ कर दिया कि इनको अस्पताल घुमा लाओ। जैसे ही विधायक दीनदयाल बैरवा वार्डों में पहुंचे तो वहां अव्यवस्थाओं को देखकर उनका माथा ठनक गया। जिला अस्पताल में मरीज को बाहर की दवा लिखी  जा रही है तो कई दवा अस्पताल के स्टॉक में नहीं है। ऐसे में मजबूर होकर मरीजों को बाहर से दवा लानी पड़ती है।  जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अस्पताल प्रशासन खूब पलीता लगा रहा है।  वार्ड में इस भीषण गर्मी में एसी के तार टूटे हैं ,ऐसी बंद पड़े हैं तो कई  जगह पंख ही नदारत हैं।  ऐसे में इस हीटवेव में मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  तो वही महिला वार्ड में तो कूलर ही नहीं है। महिला वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि गर्मी से हमारा जी घबरा रहा है और ऐसे में हमारे इस वार्ड में पंखे तक नहीं चल रहे।  विधायक ने लिफ्ट के जरिए वार्ड में जाने के लिए पहुंचे तो लिफ्ट भी बंद मिला वहां मौजूद मरीजों का कहना है कि काफी समय से यहां यह लिफ्ट बंद पड़ी है।जिस पर भी विधायक नेगहरी नाराजगी जताई और निरीक्षण के बाद महिला एवं शिशु चिकित्सालय पहुंच गए। जहां पर रिसेप्शन पर विधायक खुद पर्ची काटते नजर आए करीब डेढ़ घंटे तक रिसेप्शन पर कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं मिले।  ऐसे में वहां पर्ची काटने के लिए पर्ची के लिए बड़ी संख्या में मरीज व उनके परिजन मौजूद रहे।  इस पर विधायक ने वहीं से ही जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को फोन मिलाया जिस पर देवेंद्र कुमार ने पीएमओ  को फोन पर जानकारी दी जिस पर निरीक्षण के करीब 2 घंटे बाद पीएमओ दोसा विधायक के पास अस्पताल में पहुंचे।  तो वहीं वार्ड में विधायक ने महिलाओं से डिलीवरी के बाद व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता। बख्शीश और मिठाई के नाम पर वसूली करता है। ऐसा भर्ती  मरीज ने आरोप लगाया तो वहीं बच्चों के वार्ड में पहुंचने पर ही वार्ड में  मरीज एक बेड  पर दो-दो नजर आए और भीषण गर्मी से पुरा वार्ड तप रहा था। अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर विधायक ने कहा कि जल्द इन पर कार्रवाई की जाएगी और पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और मंत्री को सौपी जाएगी। तो वही दोसा जिला अस्पताल के पीएमओ के द्वारा  सभी आरोप को खारिज करते हुए कहा कि हमने बहुत काम करवाया हैं।  भामाशाहों से भी हमने अस्पताल में की चीज डोनेट करवाई है और जो भी अव्यवस्थाएं मिली है उन्हें दो-तीन दिन में सही करने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।  ऐसे में अब यह आने वाला वक्त बताएगा कि अस्पताल की व्यवस्था में कितना सुधार होता है यह देखने वाली बात होगी 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News