दीपावली पर गरीबों की मददगार कैसे बनी पुलिस, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर

Sunday, Nov 03, 2024-07:20 PM (IST)

 

चित्तौड़गढ़, 03 नवंबर 2024 । इस दिवाली जनता के बीच पुलिस का एक मानवीय व दयालु चेहरा नजर आया। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने दिवाली की खुशियां जरूरतमंद परिवार व उनके बच्चों के साथ मनाईं। बच्चों को मिठाई वितरित कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दीं। पुलिसकर्मियों के साथ दिवाली मनाकर आमजन व बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि डीएसपी निम्बाहेडा बद्रीप्रसाद राव व एसएचओ निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि. के निर्देशानुसार कोतवाली निम्बाहेडा थाने के एएसआई सूरज कुमार, कानिस्टेबल विरेन्द्र, जगदीश विश्नोई, शिशपाल व ज्ञानप्रकाश ने निम्बाहेडा में फुटपाथ, रेलवे स्टेशन, रेन बेसरा, एवं झुग्गी झोपड़ी, तथा कच्ची बस्ती में निवासरत आमजन तक पहुंच उनको मिठाई वितरित कर उनके साथ दिपावली की खुशीयां मनाई व उनको दिवाली की शुभकामनाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया। 

पुलिसकर्मियों ने गरीब परिवारों व बच्चों के बीच जाकर खुशी के इस पावन पर्व पर मिठाइयां बांटी, जिन्हें पाकर लोगों व बच्चों के चेहरे खिल उठे। निम्बाहेडा पुलिस ने आमजन के साथ दिवाली की खुशीयां मनाकर आमजन मे विश्वास उत्पन्न कर खुशनुमा माहोल मे दिवाली मनाई, जिससे पुलिस का मानवीय और दयालु चेहरा सामने आया।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए