चित्तौड़गढ़ में गैस रिसाव से हड़कंप, बड़ी दुर्घटना टली
Wednesday, May 21, 2025-09:31 AM (IST)

चित्तौड़गढ़, 21 मई (पंजाब केसरी): शहर के सदर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मेडिकल कॉलेज के पास अडानी गैस कंपनी की पाइपलाइन जेसीबी से खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। गैस का रिसाव होते ही अफरा-तफरी मच गई और मौके पर काम कर रहे जेसीबी चालक सहित अन्य श्रमिक वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार राहुल धाकड़, सदर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड, अडानी गैस कंपनी के अधिकारी और ठेकेदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए बिजली लाइन बंद करवाई और अडानी के तकनीकी कर्मचारियों को बुलाकर पाइपलाइन का रिसाव बंद कराया गया। गनीमत रही कि यह स्थान आबादी से कुछ दूर था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि जिस स्थान पर खुदाई की जा रही थी, वहां गैस पाइपलाइन के कारण जेसीबी चलाना मना था। ठेकेदार ने न तो कंपनी को सूचना दी और न ही नियमों का पालन किया। अडानी कंपनी के इंचार्ज ने स्पष्ट किया कि जेसीबी चलाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक कार्य किया।प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है। अडानी कंपनी ने भी ठेकेदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए टर्मिनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए ठेकेदारों और कंपनियों को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।