राजस्थान ललित कला अकादमी का संभागीय कला शिविर का आयोजन
Monday, Jul 07, 2025-05:25 PM (IST)

राजस्थान ललित कला अकादमी का संभागीय कला शिविर का आयोजन
चित्तौड़गढ़, 07 जुलाई। राजस्थान ललित कला अकादमी (कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार) द्वारा आयोजित मेवाड़ संभागीय चित्रकार शिविर का उद्घाटन आरटीडीसी होटल पन्ना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल ने अपने उद्बोधन में कहा अकादमी का यह प्रयास सराहनीय है जिन्होने चित्तौड़गढ़ को इस कार्य हेतु चुना, जिला प्रशासन द्वारा कलाकारों के उत्थान हेतु हार्दिक सम्भव प्रयास करवाया जायेगा महाराणा कुम्भा की सांस्कृतिक विरासत को सहेजना हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता श्रवणसिंह राव ने उद्बोधन में कहा कि जिले के महाविद्यालयों में कला शिक्षण का प्रस्ताव जल्दी भिजवाया जायेगा जिससे उच्च शिक्षा में विधार्थी सांस्कृतिक विरासत को पढ़ कर आगे बढ़ा सके। अखिल भारतीय हिमालय परिवार के प्रदेश महामंत्री अरविंद जरौली ने इस मौके पर कहा कि कला कार्यक्रमों से युवाओं को मंच मिलता हैं। राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष के अनुसार शहर में आयोजित कला शिविर में मेवाड़ संभागीय चित्रकार शिविर में संभाग के दस युवा चित्रकार भाग ले रहे हैं जिसमें कार्यक्रम का उदेश्य युवा कलाकारों को मंच प्रदान करवाना व सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को आगे बढ़ाना है। मेवाड़ संभागीय चित्रकार शिविर में डॉ गौरव शर्मा, डॉ. सचिन दाधीच उदयपुर, नवल सिंह, डॉ. हितेश पालीवाल राजसमंद, डॉ. गिरिराज यादव नाथद्वारा, दिलीप जोशी, संगीता शर्मा, प्रियंका शर्मा व भावना प्रजापति चित्तौड़गढ़ से भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर राजस्थान ललित कला अकादमी के ललित मोहन, राजकुमार जैन, नरेश व आयोजन समिति के अजय मिश्रा, कला प्रेमी विजय राज सिंह रूद, प्रहलाद दास, हेमंत सालवी, जय प्रकाश भटनागर, प्रीती अजमेरा, रजनी आदि कला प्रेमी मौजूद रहे।