सांवलिया जी मंदिर के दानपात्र से पहले दिन निकले 7.15 करोड़ रुपये

Thursday, Jul 24, 2025-05:17 PM (IST)

मंडफिया, 24 जुलाई (ब्यूरो): मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में चतुर्दशी के दिन दानपात्र खोला गया, जिसमें पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था ने नया कीर्तिमान रच दिया। मंदिर मंडल के अनुसार, बुधवार को पहले दिन की गिनती में 7 करोड़ 15 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। सुबह राजभोग आरती के बाद जैसे ही भंडार खोला गया, भक्तों की ओर से “जय सांवरा सेठ” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर मंडल के सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और बैंक स्टाफ की निगरानी में नोटों की गिनती शुरू हुई, जो पूरे दिन चली। मंदिर प्रशासन के अनुसार, 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर मंदिर में विशेष भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गिनती रोक दी जाएगी। अगली गिनती 25 जुलाई को होगी।इसके अतिरिक्त, दानपात्र के अलावा भेंट कक्ष में प्राप्त आभूषण, सोना-चांदी, नकद भेंट और ऑनलाइन दान की भी अलग से गिनती की जाएगी। गौरतलब है कि श्री सांवलिया सेठ जी को व्यापार, समृद्धि और धन वृद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है। देशभर से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार उदारता से दान करते हैं। 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News