बूंदी के लाखेरी में दर्दनाक सड़क हादसा: पैदल यात्रियों पर पलटा ट्रक, 2 की मौत, कई गंभीर घायल

Sunday, Jan 04, 2026-06:24 PM (IST)

बूंदी। बूंदी जिले के लाखेरी क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। चौथ का बरवाड़ा की ओर पैदल जा रहे यात्रियों पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग ट्रक के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोटा–लालसोट मेगा हाईवे पर मेज नदी के पास हुई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अत्यधिक तेज गति में था। अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रक सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्रियों पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया।

 

प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद 108 एंबुलेंस, पुलिस बल और राहत-बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू टीमों ने जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लाखेरी और बूंदी के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

 

हादसे के कारण कोटा–दौसा मेगा हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक फैल गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया।

 

घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए और राहत कार्य में सहयोग किया। आक्रोशित लोगों द्वारा ट्रक में आग लगाने की भी सूचना है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने, अफवाहों से बचने और राहत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News