बूंदी में गणतंत्र दिवस समारोह: कलेक्टर अक्षय गोदारा ने किया ध्वजारोहण, 50 प्रतिभाओं का सम्मान

Monday, Jan 26, 2026-04:26 PM (IST)

बूंदी। बूंदी जिले में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पूरे मैदान में राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।

 

मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी और स्काउट-गाइड की टुकड़ियों ने अनुशासन और एकरूपता का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड में शामिल टुकड़ियों के कदमताल और समन्वय को दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।

 

समारोह के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कुल 50 प्रतिभाओं को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभाओं के चेहरे खुशी और गर्व से खिल उठे। यह सम्मान शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को दिया गया।

 

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर जोर दिया गया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक व्यायाम कार्यक्रम ने सभी में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, इम्मानुएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूहगान ने देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ कर दिया।

 

समारोह के दौरान आरवीटीआर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, टीबी मुक्त भारत अभियान सहित विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकाली गईं, जिनमें सरकारी योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया।

 

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। मुख्य समारोह का संचालन लोकेश वशिष्ठ ने किया।

 

इससे पूर्व जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जिला कलेक्टर कार्यालय, कलेक्टर निवास, जिला परिषद और रेडक्रॉस भवन पर भी ध्वजारोहण किया। जिले के सभी राजकीय एवं निजी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News