बून्दी में ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल 6,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Wednesday, Aug 27, 2025-06:12 PM (IST)

जयपुर ।  एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी इकाई बून्दी द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी कन्हैया लाल हाल ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवां जिला बून्दी को परिवादी से अपने पिताजी जगदीश प्रसाद नागर के नाम जारीशुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में 6,000 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी बून्दी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी कन्हैया लाल ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवां जिला बून्दी द्वारा परिवादी से उसके पिताजी के नाम जारीशुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में 6,000 हजार रिश्वत की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा था।

जिस पर एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक आनन्द शर्मा के सुपरवीजन में एसीबी बून्दी के अधिकारी हरीश भारती, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मय ट्रैप टीम ज्ञानचन्द, उप अधीक्षक पुलिस, इस्माईल अंसारी सहायक उप निरीक्षक,  देवेन्द्र सिंह हैड कानि, विक्रम सिंह हाडा कानि एवं मनोज कुमार कानि के ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी कन्हैयालाल को परिवादी से अपने पिताजी  के नाम जारीशुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में 6,000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा परिवादी से प्राप्त की गई रिश्वत राशि आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News