बूंदी में शीतलहर का असर: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ीं
Wednesday, Jan 07, 2026-04:04 PM (IST)
बूंदी। बूंदी जिले में लगातार जारी शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इससे पहले यह अवकाश 7 जनवरी तक घोषित किया गया था, जिसे अब तीन दिन और बढ़ा दिया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बूंदी की ओर से 7 जनवरी 2026 को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए। यह निर्णय जिला कलेक्टर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।
बीते कुछ दिनों से बूंदी जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। सुबह और रात के समय तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे छोटे बच्चों के बीमार होने की आशंका बढ़ गई है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश बढ़ाने का फैसला किया, ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।
हालांकि आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी अपने-अपने विद्यालयों में यथावत उपस्थित रहेंगे और नियमित कार्य करेंगे। शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को स्कूलों में प्रशासनिक कार्य, रिकॉर्ड संधारण और अन्य आवश्यक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों, संस्था प्रधानों और स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्राधीन सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को इस आदेश की तुरंत सूचना दें और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
अभिभावकों ने भी जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि छोटे बच्चों के लिए इस कड़ाके की ठंड में स्कूल जाना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में छुट्टियां बढ़ाने से बच्चों को राहत मिलेगी और वे सुरक्षित रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी ठंड से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना कम है। ऐसे में प्रशासन लगातार मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे भी परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं। फिलहाल, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी 2026 तक स्कूल बंद रहेंगे।
