कीचड़ भरी सड़क से विद्यालय जाने को मजबूर नौनिहालों ने लगाया ताला, अधिकारियों ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया

Sunday, Jan 18, 2026-03:25 PM (IST)

नैनवां। उपखंड की गम्भीरा ग्राम पंचायत के संडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को लगभग एक किमी की कीचड़ भरी सड़क से गुजरना पड़ रहा है। सालों पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनी सड़क अब टूट चुकी है और घरों का पानी सड़क पर ठहर जाने से रास्ता हमेशा कीचड़ से भरा रहता है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कई बार सूचना देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।

 

इस असुविधा और निराशा के चलते शुक्रवार सुबह बच्चों और ग्रामीणों ने विद्यालय के ताला लगा दिया और विरोध जताया। उनके इस कदम की जानकारी मिलने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सोनू नागर, कनिष्ठ अभियंता अश्विनी बेनीवाल, शिक्षा विभाग से मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश बुनकर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी अनिल गोयल और ग्राम विकास अधिकारी बुद्धिप्रकाश चावला मौके पर पहुंचे।

 

अधिकारी जब पहुंचे तो बच्चों और ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर धरना दिया हुआ था। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क पर ग्रेवल डालकर कीचड़ की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विद्यालय का ताला खोला गया।

 

सहायक अभियंता सोनू नागर ने बताया कि सड़क के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं, लेकिन अभी बजट नहीं मिल पाया है। अधिकारियों ने पूरे गांव का निरीक्षण किया और कीचड़ की स्थिति को देखा। उन्होंने माना कि बच्चों को कीचड़ में होकर स्कूल आना पड़ रहा है और इसका समाधान जरूरी है।

 

ग्राम विकास अधिकारी बुद्धिप्रकाश चावला ने बताया कि रास्ते के दोनों तरफ के अतिक्रमण हटाए जाएंगे और कीचड़ की समस्या दूर करने के लिए ग्रेवल डाला जाएगा। सीबीईओ ओमप्रकाश बुनकर ने कहा कि सड़क की मांग को लेकर विद्यालय का ताला लगा था, जिसे लोगों को समझाकर खोलवाया गया।

 

इस प्रयास से ग्रामीणों और बच्चों को राहत मिली, लेकिन पूर्ण समाधान के लिए सड़क के पुनर्निर्माण और बजट की मंजूरी आवश्यक है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News