"हेरा फेरी 3 पर मचा घमासान! अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले - अब इंसाफ होगा कोर्ट में"

Tuesday, May 27, 2025-06:43 PM (IST)

अक्षय कुमार का बड़ा बयान: 'हेरा फेरी 3' विवाद पर बोले - मामला अब कोर्ट में है

फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में है। अभिनेता परेश रावल के इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है। अब पहली बार अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय से जब मीडिया ने हेरा फेरी 3 को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा, “पहले तो किसी को लेकर गलतफहमी या नकारात्मक बात न फैलाएं। परेश रावल जी के साथ मैंने कई दशकों तक काम किया है, हम अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें बहुत सम्मान देता हूं। लेकिन यह जो मामला चल रहा है, वो अब न्यायालय में है, और वहीं इसका समाधान निकलेगा। इसलिए मैं इस वक्त इस पर ज़्यादा कुछ नहीं कहूंगा।”

परेश रावल का पक्ष भी आया सामने

कुछ दिन पहले परेश रावल ने भी लीगल नोटिस को लेकर अपनी बात रखी थी। उनके वकील अमीत नाइक ने कानूनी जवाब भेजने की पुष्टि की थी और भरोसा जताया था कि जवाब मिलने के बाद विवाद शांत हो जाएगा।

कहानी और अनुबंध की जानकारी नहीं दी गई थी: वकील

परेश रावल के वकीलों के मुताबिक, न तो फिल्म की स्क्रिप्ट, न स्क्रीनप्ले और न ही कोई कानूनी एग्रीमेंट परेश रावल को सौंपा गया था। इतना ही नहीं, ओरिजिनल निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के निर्माण पर आपत्ति जताते हुए नोटिस भी भेजा था। इन सभी कारणों से परेश रावल ने प्रोजेक्ट छोड़ने का निर्णय लिया और एडवांस में मिली राशि ब्याज सहित लौटा दी। उन्होंने शुरुआती टर्म शीट को भी समाप्त कर दिया है।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News