शिक्षकों को रक्षाबंधन पर राहत: अवकाश प्रतिबंध में आंशिक छूट, संगठन ने जताया आभार
Friday, Aug 08, 2025-07:38 PM (IST)

जयपुर। शासन सचिवालय में कर्मचारी महासंघ के महामंत्री जगेश्वर शर्मा व संयुक्त मंत्री व समग्र शिक्षक संघ प्रदेश मुख्य महामंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव महोदय को ज्ञापन के माध्यम से मांग की थी कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेश दिनांक 27 जुलाई 2025 के द्वारा राजस्थान में शिक्षकों के अवकाश लेने एवं मुख्यालय छोड़ने पर लगाई गई रोक के आदेश को वापस लिया जाए क्योंकि दिनांक 9 अगस्त 2025 को भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में मनाए जाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अगर रोक नहीं हटाई गई तो लाखों शिक्षक अपने घर जाकर बहनों से राखी बंधवाने से वंचित रहेंगे। जो इस पावन त्यौहार रक्षाबंधन पर बड़ा कुठाराघात होगा। जिस पर कार्रवाई करते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा दिनांक 6 अगस्त 2025 को उक्त आदेश में शिक्षकों के अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक में रक्षाबंधन के अवसर पर शिथिलन प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं इसके लिए संगठन आभार प्रकट करते हुए मांग करता है कि आदेश को पूर्णतः प्रत्याहारित किया जाये क्योंकि अब मानसून की स्थिति सामान्य हो गयी तथा कार्मिक की असामान्य परिस्थितियों में कार्यालय प्रभारी आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर सकें। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष रतन लाल सामोता व जिला उपाध्यक्ष मोहनी मोहन गुप्ता शामिल रहे।