गजेन्द्र सिंह शेखावत का बयान: बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमरा गई, गोचर भूमि और संघ पर भी बोले
Monday, Oct 13, 2025-03:27 PM (IST)
बीकानेर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह की अराजकता है, उसमें महिलाओं की सुरक्षा पूरी तरह खतरे में है। जिस तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर मामले में असंवेदनशीलता रवैया अपनाती हैं, उसके परिणाम स्वरूप ही आज बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, इसलिए राज्य में न तो कोई दिन में सुरक्षित है और न रात में।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल में देश और दुनिया ने देखा कि किस तरह तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने एक सांसद पर हमला किया। महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं वहां आम हो चुकी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी ने ऐसे असंवेदनशील बयान दिए।
शेखावत ने कहा कि अगर ममता बनर्जी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करतीं तो इससे समाज को सशक्त संदेश जाता। उन्होंने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल की माताएं, बहनें और बेटियां आगामी चुनाव में लोकतांत्रिक जवाब देंगी।
बिहार जानता है कौन चारा चोर है
आईआरसीटीसी घोटाले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर आरोप तय होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इस पर कोई टिप्पणी उचित नहीं। हालांकि, उन्होंने आगे जोड़ा कि बिहार की जनता जानती है कि कौन चारा चोर है, और कौन नौकरी घोटाले में शामिल रहा है, इसलिए वे बार-बार सत्ता से बाहर हैं। बिहार में आगामी चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि एनडीए जीत हासिल करेगा।
संघ हर बार कुंदन बनकर निकला है
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध की मांग पर शेखावत ने कहा कि संघ ने सौ साल की यात्रा में हर चुनौती को पार किया है। जैसे सोना तपकर कुंदन बनता है, वैसे ही संघ हर बार और अधिक परिष्कृत रूप में उभरा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संघ राष्ट्र निर्माण के पथ पर अडिग है और ऐसे बयानों से संगठन प्रभावित नहीं होता।
गाय और गोचर हमारी आस्था का विषय
बीकानेर में गोचर भूमि को लेकर उठे विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गाय व गोचर हमारी आस्था और भावनाओं से जुड़ा विषय है। विशेषकर पश्चिम राजस्थान के लोगों के लिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इस भूमि को बचाने के प्रयासों में वर्षों से जुड़े रहे हैं और इस पर पहले न्यायालय में याचिका भी दायर की गई थी। शेखावत ने कहा, यदि इस भूमि को रकबा घोषित किया जा रहा है तो यह निर्णय अस्वीकार्य है, जहां भी गलती हुई है, उसे सुधारना चाहिए। यह जनभावना और पर्यावरण दोनों के विरुद्ध है।
महाराजा गंगा सिंह को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री ने महाराजा गंगा सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे उस युग के दूरदर्शी शासक थे, जिन्होंने गंग नहर जैसी परियोजनाओं से बीकानेर का भविष्य बदल दिया। उनका सृजनात्मक कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ रहेगा।
एक सच्चे जननायक थे रामेश्वर डडी
शेखावत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डडी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वैचारिक दृष्टि से भले ही हम अलग-अलग खेमों में रहे हों, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वह एक सच्चे जननायक थे। उन्होंने किसानों और आम आदमी के अधिकारों के लिए जिस साहस और प्रतिबद्धता के साथ संघर्ष किया, वह प्रशंसनीय है। शेखावत ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित को दलगत राजनीति से ऊपर रखा। विपक्ष में बैठा व्यक्ति यदि सही बात कहे तो उसका समर्थन करने का साहस उन्होंने दिखाया। यही उन्हें विशिष्ट बनाता है।
