नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय नाल में पौधारोपण

Tuesday, Jul 22, 2025-03:29 PM (IST)

नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय नाल में पौधारोपण
बीकानेर। नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के 44वें स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में सोमवार को पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय, नाल में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड बीकानेर के जिला विकास प्रबंधक रमेश कुमार तांबिया, विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण चौधरी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ‘प्रेरणा’ कार्यक्रम की पूर्व प्रतिभागी चैताली पवार ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और नेतृत्व, आत्मविश्वास व नवाचार के महत्व पर बात की।
प्राचार्य प्रवीण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “विद्यालय में पौधारोपण जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और सामाजिक उत्तरदायित्व समझने का अवसर देते हैं। यह केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि भावी नागरिकों में जागरूकता का बीजारोपण है।” नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश कुमार तांबिया ने कहा, “नाबार्ड केवल वित्तीय संस्थान नहीं, बल्कि समाज निर्माण की दिशा में भी लगातार कार्यरत है। ‘प्रेरणा’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम बच्चों को नेतृत्व, सेवा, और संवेदनशीलता जैसे मूल्यों से जोड़ते हैं।” प्रेरणा में सहभागिता कर चुकी है चैताली पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नवाचार से उनके जीवन को नवीन आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमें सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों के साथ जोड़ने के अलावा नेतृत्व गुणों से भी परिपूर्ण करता है।‘उल्लेखनीय है कि प्रेरणा’  एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें देशभर से चयनित कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 20 विद्यार्थी (10 बालक व 10 बालिकाएं) भाग लेते हैं। यह एक सप्ताह का आवासीय शिविर होता है, जिसमें विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत, नवाचार, नेतृत्व विकास, टीम वर्क और संवाद कौशल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाता है। 
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News