अस्पताल परिसर में दबी थी मौत की खेप: बीकानेर के महाजन CHC में 1400 जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप
Monday, Jan 12, 2026-01:44 PM (IST)
बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निर्माण कार्य के दौरान जमीन के नीचे दबे करीब 1400 जिंदा कारतूस मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और कारतूसों को जब्त कर जांच शुरू की गई।
घटना शनिवार की है, जब अस्पताल परिसर में जमीन समतल करने के लिए ट्रैक्टर चलाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर के हुक में एक प्लास्टिक बैग फंस गया। मजदूरों ने जब बैग खोला तो उसमें बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल महाजन थाना पुलिस को सूचना दी गई।
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि बरामद कारतूस एसएलआर के प्रतीत हो रहे हैं और लंबे समय तक जमीन में दबे रहने के कारण इनमें जंग लग चुकी है। प्रारंभिक जांच में ये कारतूस पुराने बताए जा रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन्हें यहां कब और किस उद्देश्य से छिपाया गया था।
सूचना के बाद महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से आर्मी इंटेलिजेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक आकलन में आशंका जताई गई है कि ये कारतूस संभवतः सेना के अभ्यास के दौरान रह गए हों और समय के साथ रेत में दब गए हों। आर्मी इंटेलिजेंस ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी महाजन क्षेत्र में कंवरसेन लिफ्ट नहर के आसपास जिंदा बम और विस्फोटक सामग्री मिल चुकी है, जिन्हें समय रहते डिफ्यूज किया गया था। इस घटना ने एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
