परिवादियों को गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव

Saturday, Jan 03, 2026-12:36 PM (IST)

बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाने में एक आरपीएस अधिकारी के खिलाफ दर्ज पुराने मामले को वापस लेने के लिए गैंगस्टर द्वारा परिवादियों को धमकाने का मामला सामने आया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से परिवादी को व्हाट्सऐप कॉल और वॉयस नोट भेजे गए, जिनमें मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए सीधे-सीधे जान से मारने की चेतावनी दी गई। 

 

इसके बाद परिवादी ने एसपी व आईजी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत सौंपी गई, साथ ही स्वयं और परिवार की सुरक्षा की मांग रखी है। परिवादी ने बताया की 2016 में उसकी मां ने कोटगेट थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है।

 

उस केस को वापस लेने के लिए गैंगस्टर से डराने की कोशिश की जा रही है। फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करवा रही है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News