बीकानेर में भारतमाला रोड़ पर देर रात हादसा, चार लोगों की मौत, चार घायल
Friday, Jan 02, 2026-03:03 PM (IST)
बीकानेर। बीकानेर में ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ऑटो और पिकअप को टक्कर मारते हुए 8 लोगों को रौंद दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 4 घायल हो गए। एक्सीडेंट नापासर थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर देशनोक नौरंगदेसर मार्ग पर गुरुवार देर रात 12 बजे के करीब हुआ।
मामला नापासर थाना अंतर्गत होने के चलते थानाधिकारी सुषमा शेखावत टीम के साथ मौके पर पहुंची उन्होंने बताया कि देशनोक-नौरंगदेसर मार्ग पर देर रात ऑटो पलट गया था। ऑटो को उठाने के लिए पिकअप को बुलाया गया था। इस दौरान घटनास्थल पर आठ लोग मौजूद थे।
सभी लोग ऑटो को खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे। तभी स्पीड में आए ट्रेलर ने ऑटो और पिकअप को टक्कर मारते हुए इन लोगों को रौंद दिया। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार घायलों को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया।हादसे में राजूराम पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी लूणासर (चूरू), सुनील पुत्र लिच्छूराम गोदारा निवासी बादडिया (चूरू), सुनील पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी रासीसर (बीकानेर) और राजेश पुत्र पूरणमल जांगिड़ निवासी झीनी (झुंझुनूं) की मौत हो गई।
घायल जोधपुर के सालावास निवासी इंद्र सिंह, चूरू के राजलवाड़ा निवासी ताराचंद, बादडिया निवासी परमेश्वर और पूजा पत्नी राजेश जांगिड़ को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हादसे में घायल इंद्र सिंह ने बताया कि वे गांधीनगर की तरफ से आ रहा थे। हाईवे पर ऑटो पलटा हुआ था। ऑटो वाले ने लाइट दी तो वे रुक गए। हम ऑटो को उठाने का प्रयास कर रहे थे, तभी स्पीड में आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इंद्र सिंह ने बताया कि वहां दो से तीन गाड़ियां और खड़ी थीं, जो चपेट में आ गईं।
