जोर रो धमीड़ बाज्यो तो निकलर दौड़या...नोखा में अचानक जमीन में धंसा मकान !

Saturday, Aug 02, 2025-06:30 PM (IST)

जोर रो धमीड़ बाज्यो तो निकलर दौड़या...नोखा में अचानक जमीन में धंसा मकान !

बीकानेर जिले के नोखा कस्बे का है मामला, रोड़ा रोड़ पर बीती रात अचानक जमींदोज हो गया पूरा मकान, गनीमत रही कि नहीं हुई कोई जनहानि, पूरा परिवार जग रहा था, देखा कि मकान धीरे-धीरे जमीन में धंस रहा है तो हुए सजग, तभी हुआ जोरदार धमाका, मकान के साथ-साथ पास ही बना एक टेंट हाउस का गोदाम भी हुआ जमींदोज, गहने, नकदी, जरूरी कागजात सहित घर का पूरा सामान मलबे में दबा, खुले आसमान के नीचे आया परिवर, आज सुबह तहसीलदार ने पटवारी व नगरपालिका प्रशासन सहित मौके पर पहुंचकर लिया जायजा, एहतियात के तौर पर 7 मकान करवाए गए खाली, क्षेत्र के उगमपुरा, मोहनपुरा, वाल्मीकि बस्ती में कई बंद हो चुकी बजरी खान बन रही ऐसे हादसों का कारण, प्रशासन की ओर से क्षेत्र को खाली करने की जारी की गई है अपील, स्थानीय लोग फिर भी नहीं कर रहे घर खाली, सैंकड़ों घरों पर मंडराता है खतरा, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News