पति को छोड़ देवर के साथ भागी बेटी, पिता ने जीते जी कर दिया मृत्यु भोज
Sunday, Aug 10, 2025-05:45 PM (IST)

भीलवाड़ा । जिले के आसींद थाना क्षेत्र में एक परिवार ने करीब 3 महीने पहले बेटी की धूमधाम से शादी की। पति हलवाई का काम करता है। अब बेटी ने भागकर देवर से लव मैरिज कर ली। इस बात से पिता इतने नाराज हुए कि बेटी को मरा मानकर शोक पत्रिका छपवा दी। पिता ने समाज के लोगों में शोक पत्रिका बांटी और 10 अगस्त को मृत्युभोज के लिए आमंत्रित किया है। मामला भीलवाड़ा के आसींद थाना इलाके के एक गांव का है।
पिता ने दर्ज कराई थी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट
हेड कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार ने बताया युवती के पिता ने 30 जुलाई को अपनी शादीशुदा बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी 29 जुलाई को भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में एमए का पेपर देने के लिए सुबह घर से निकली थी, जो शाम तक नहीं लौटी। हमनें आसपास और रिश्तेदारी में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। उसके मोबाइल पर घंटी जा रही है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा। ऐसे में उसकी जान को खतरा भी सकता है।
लड़की ने देवर के साथ लव मैरिज कर ली
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस को लड़की के भागकर शादी करने का पता चला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि आपकी लड़की ने लव मैरिज कर ली है और 4 अगस्त को एसपी ऑफिस में पेश होगी। 4 अगस्त को लड़की एसपी ऑफिस पहुंची तो परिजन भी वहां आए। लड़की ने रिश्ते में देवर से मर्जी से शादी करने की बात कही। साथ ही परिजनों से जान को खतरा भी बताया। बेटी की बातें सुनकर हैरान हो गए, लड़की के पिता ने बताया एसपी आफिस में बेटी की बातें सुनकर हम हैरान रह गए। इस घटना से आहत होकर बेटी को मृत मान लिया और उसकी शोक पत्रिका छपवा दी। 12 दिन की बैठक का आयोजन भी किया है। इसमें आसपास के ग्रामीणों के साथ ही रिश्तेदार भी शामिल हो रहे हैं। मृत्युभोज का कार्यक्रम 10 अगस्त को रखा गया है।
3 महीने पहले हुई थी शादी
लड़की के चाचा ने बताया 25 अप्रैल 2025 को भतीजी की शादी गांव के ही युवक से हुई थी। इस शादी में करीब 10 से 15 लाख रुपए खर्च हुए थे। युवक मध्यप्रदेश में हलवाई का काम करता है। शादी के बाद भतीजी ने परिवार में अपने ही देवर के साथ लव मैरिज कर ली। ससुराल से ज्वेलरी और नकदी लेकर भागने का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है कि लड़की घर से भागने से पहले एक तोला सोने के झुमके, मंगलसूत्र, 10 ग्राम सोने की दो रखड़ी, 20 ग्राम चांदी के पायजेब सहित कुल दो तोला सोने के गहने और 70 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई। इसकी रिपोर्ट आसींद थाने में दर्ज कराई है।