सिलिकोसिस से पीड़ित मृत परिवारों के परिजनों से मिलने पहुंचे जिला कलेक्टर: जसमीत संधु
Saturday, Jul 26, 2025-05:32 PM (IST)

सिलिकोसिस से पीड़ित मृत परिवारों के परिजनों से मिलने पहुंचे जिला कलेक्टर: जसमीत संधु
भीलवाड़ा। जिले में सिलिकोसिस से पीड़ित मरीज सहायता के लिए भटक रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा संचालित "सिलिकोसिस पीड़ित हित-अधिकार हेतु सहायता योजना" के तहत, सिलिकोसिस से पीड़ित मरीजों को आर्थिक सहायता और उपचार प्रदान किया जाता है। हालांकि, कुछ मरीजों को अभी भी उपचार और सहायता के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा सिलिकोसिस पीड़ित मरीजों के लिए सहायता योजना शुरू की गई है, लेकिन कुछ मरीजों को अभी भी सहायता प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को योजना के कार्यान्वयन में सुधार करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि सभी पात्र मरीजों को समय पर सहायता मिल सके।
कलेक्टर पहुंचे मिलने
सिलिकोसिस से पीड़ित मृत श्रमिको के परिजन जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्हें उनका इंतजार करना पड़ा थोड़ी ही देर में जिला कलेक्टर परिसर में पहुंचे तो गाड़ी से ही उन्होंने यह देख लिया कि कुछ महिला मजदूर बैठी है तो जिला कलेक्टर स्वयं उनसे मिलने पहुंच गए। उन्होंने एक एक कर अभी पीड़ित महिलाओं व अन्य पीड़ितों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द राहत देने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन दिया।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा को निम्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में DMFT जनसुनवाई महीने में 2 बार किया जाए EC पर्यावरण संरक्षण नीति के अंतर्गत इसी से विधवाओं को वैकल्पिक रोजगार रोजगार से जोड़ने व सिलिकोसिस से मृत परिवारों को 4/5 साल हो चुके हे मृत्यु के बाद दी जाने वाली सिलिकोसिस सहायता राशि नहीं मिली उस राशि को तत्काल दिलाने। DMFT फंड से खदान दुर्घटना ग्रसित खदान श्रमिको को DMFT फंड से सहायता राशि प्रदान करना । सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा सिलिकोसिस पीड़ित खदान श्रमिको के लिए ऑनलाइन जनसुनवाई किया जाए इसकी मांग की मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में यमुना प्रसाद ने बताया कि खदान में काम करते समय बाई आंख में चोट लगने के कारण आंख की रोशनी चली गई ।सरकार व खदान मालिक की तरफ से कोई सहायता राशि नहीं दी मिली जिससे मेरा जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। DMFT फंड से सहायता की मांग की मांग कर सभी मांगो को लेकर 20 सिलिकोसिस पीड़ित एवं मृतकों के परिजन शामिल हुए ।