धीरज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं संग एसपी को सौंपा ज्ञापन
Tuesday, Sep 09, 2025-01:22 PM (IST)

धीरज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं संग एसपी को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कोटड़ी व जहाजपुर क्षेत्र की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। गुर्जर ने कहा कि स्थानीय पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति खुले तौर पर पक्षपात कर रही है। यदि कोई कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कांग्रेस या उसके नेताओं के समर्थन में लिखता है तो उसे तत्काल थाने बुलाकर दबाव बनाया जाता है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पोस्ट या टिप्पणियों पर न तो कोई कार्यवाही होती है और न ही संबंधित लोगों से पूछताछ की जाती है। उन्होंने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का यह सिलसिला जारी रहा तो पार्टी जिला स्तर पर आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होगी। गुर्जर ने स्पष्ट किया कि एसपी को इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच और न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता डराने-धमकाने से पीछे हटने वाले नहीं हैं और यदि प्रशासन ने समय रहते इस पक्षपातपूर्ण रवैये पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।