तेजा दशमी पर्व पर आयोजित मेले में उमड़े श्रद्धालु
Tuesday, Sep 02, 2025-02:54 PM (IST)

तेजा दशमी पर्व पर आयोजित मेले में उमड़े श्रद्धालु
भीलवाड़ा । शहर के तेजाजी चौक में तेजा दशमी का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, तेजाजी महाराज के भक्तों ने आज व्रत उपवास रखा है ओर तेजाजी को चूरमा, नारियल, धूप अगरबत्ती आदि चढ़कर पूजा अर्चना की जा रही है। सुबह तेजाजी को ध्वजा चढ़ाई गई। दो दिन तक मेले के रूप में इस आयोजन को मनाया जाएगा।
दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु
शहर के तेजाजी चौक स्थित तेजाजी मंदिर में दो दिन चलने वाले मेले की आज से शुरुआत हुई है। पहले दिन ग्रामीण अंचल से मेला देखने पहुंच रहे हैं तो कल शहर के लोग मेला देखने पहुंचेंगे। तेजा दशमी के मौके पर मंदिर परिसर का डेकोरेशन किया गया है। लोगों को दर्शन के लिए असुविधा ना हो इसके लिए बेरिकेडिंग की गई है। मेले ओर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। गाड़ियों की पार्किंग मेला स्थल से बाहर की ओर बनाई गई है।
तेजाजी को ध्वजा चढ़ाई
मंदिर के पुजारी बालू राम जाट ने बताया कि हर साल की तरह आज तेजाजी को झंडा चढ़ाया गया। सुबह
से पूजा पाठ ओर धूप ध्यान किया जा रहा है। शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भक्त दर्शन करने आ रहे
लोगों में तेजाजी महाराज के प्रति प्रगाढ़ आस्था है उनके साथ आए बच्चों में मेले में खेलने के लिए खिलौनों व डोलर चकरी सहित अन्य खेलो का आनंद लेकर झूम रहे है।