सुशासन दिवस पर किया गया भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण

Wednesday, Dec 25, 2024-03:53 PM (IST)

डीग। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर 2024, बुधवार को पंचायत समिति प्रधान शिखा की अध्यक्षता में और जिला कलेक्टर डीग के मुख्य आतिथ्य में सुशासन दिवस मनाया गया। आयोजन के तहत संगोष्ठी, कविता पाठ के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। सुशासन दिवस शपथ में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने, शासन को अधिक पारदर्षी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेही बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए संकल्प दिलाया गया। 


उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 25 दिसम्बर 2024 को राज्य सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने निर्णय लिया गया है। निर्देशानुसार सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालय, नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के छायाचित्र पर जिला कलेक्टर द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें नमन किया गया।

जिला कलेक्टर ने  वाजपेयी जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत दी जा रही है। 26 दिसंबर को इसी कड़ी में समस्त ब्लॉकों में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे। इनमें प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का यथा संभव उसी दिन निस्तारण करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र से आवेदन करवाए जाएंगे। श्री कौशल ने महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। उन्होंने महाराजा सूरजमल जी के सुदृढ़ नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया। विकास अधिकारी डीग ने भी पूर्व प्रधानमंत्री  वाजपेयी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।  वाजपेयी जी के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं का अनुसरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह ने अंत में कार्यक्रम में आए सभी स्थितियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
 
इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद कुलदीप सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इशू नारंग, जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News