अवैध खनन माफियाओं पर खनिज विभाग का शिकंजा
Friday, Oct 18, 2024-02:00 PM (IST)
डीग/भरतपुर, 18 अक्टूबर 2024 । खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ जिले में निरंतर कार्रवाई की जा रही है, जिसके कारण अवैध खनन करने वालों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। ऐसी ही एक कार्रवाई बीती रात को अल सुबह 3 बजे खनिज विभाग के खनिज अभियंता खेतन प्रकाश के नेतृत्व में की गई। रात में तहसील पहाड़ी के नांगल क्षेत्र में दबिश देकर अवैध खनन में लिप्त 1 पोकलेन मशीन व 1 ड्रिलिंग मशीन को जब्त कर लिया गया। मौके पर किए गए अवैध खनन के संबंध में नियमानुसार मौका पंचनामा बनाया जाकर अवैध खनन कर्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नांगल क्षेत्र अवैध खनन की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है। खनिज विभाग द्वारा क्षेत्र में अवेध खनन/निर्गमन/भण्डारण की प्रभावी रोकथाम के लिए क्षेत्र में चैकपोस्ट स्थापित कर तकनीकी कार्मिक मय बॉर्डर होमगार्ड्स तैनात किए हुए है। खनिज अभियंता खेतन प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में अवैध खनन पूर्णतया बन्द है। मौके से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध
खननकर्ताओं द्वारा चोरी छिपे ताजा अवैध खनन कार्य शुरू करते ही विभाग द्वारा उक्तानुसार कार्य वाही करते हुए 1 पोकलेन मशीन व 1 ड्रिलिंग मशीन को जब्त किया है, जिसके अवैध खननकर्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान तकनीकी कार्मिक रजनीश, रघुवीर, वीरेंद्र एवं कीर्ति मौजूद रहे।